Party Pics: 51 साल के हुए खिलाड़ी अक्षय कुमार, परिवार और दोस्तों संग मनाया जश्न

अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना समेत बॉलीवुड के इन चुनिंदा सेलेब्स के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया

अक्षय कुमार, बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर अक्षय ने अन्य सेलेब्स की तरह ग्रैंड सेलिब्रेशन न करते हुए इसे अपने परिवार और कुछ दोस्तों के साथ मिलकर मनाया. अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और अपने करीबी दोस्त बॉबी देओल ,तान्या देओल और अनु दीवान के साथ के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट पहुंचे और वहां उनके साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया.

8 सितंबर, शनिवार की रात को ही ये पार्टी रखी गई जिसमें अक्षय ने अपनों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. सोशल मीडिया पर अक्षय के इस बर्थडे सेलिब्रेशन की एक फोटो भी देखने को मिली है. ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय और बॉबी समेत दोस्तों के साथ फोटो शेयर करके लिखा, "कभी-कभी जब आप चीजों को प्लान नहीं करते हैं तब भी वो अपने सही जगह पर प्लान हो जाती हैं. मेरे प्यार मिस्टर. के को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं."

जन्मदिन का जश्न मनाकर रेस्टोरेंट से निकलते समय अक्षय पापाराजी द्वारा स्नैप किए गए. अक्षय ने ब्लू शर्ट और ग्रे पैंट पहना था तो वहीं ट्विंकल ब्लैक कलर की प्यारी सी ड्रेस में नजर आईं.

 

अक्सर वीकेंड्स पर अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने वाले अक्षय ने इस बार भी अपने बर्थडे को बेहद सिंपल और सादे तरीके से मनाया. अपने स्ट्रिक्ट रूटीन को फॉलो करने वाले अक्षय ने अपने जन्मदिन के मौके पर भी इसका पालन किया.

बात करें फिल्मों की तो अक्षय जल्द ही रजनीकांत की फिल्म '2.0' में नजर आएंगे. इसके अलावा वो 'सारागढ़ के युद्ध' पर आधारित फिल्म 'केसरी' में नजर आएंगे.

Share Now

\