अक्षय कुमार ने की शो के सेट पर बेहोश हुए कलकार की मदद, Video ने इंटरनेट पर जीता लोगों का दिल
बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो में अक्षय मनीष पॉल के नए शो मे लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बेहोश एक कलाकार की मदद करते नजर आ रहे हैं.
Akshay Kumar Video: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को खिलाड़ी यूं ही नहीं कहा जाता है और एक बार फिर उन्होंने अपने इस टाइटल को साबित कर दिया है. दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म के प्रचार के लिए मनीष पॉल (Manish Paul) के नए शो 'मूवी मस्ती' (Movie Masti) में पहुंचे थे. शो में एक्ट के परफॉर्मेंस के दौरान देखा गया कि अचानक एक कलाकार बेहोश हो जाता है. वो कलाकार हार्नेस (harness) की मदद से हवा में लटका हुआ था जब अचानक उसे चक्कर आ गया और वो वहीं पर बेहोश हो गया.
कलाकार की हालत देखकर वो मौजूद सभी लोग पहले तो आश्चर्यचकित रह गए. इसके बाद क्रु मेंबर्स फौरन उसकी मदद के लिए दौड़े लेकिन उसमें अक्षय कुमार सबसे आगे नजर आए. अक्षय ने अपनी परवाह न करते हुए फौरन उस कलाकार को नीचे उतारने के लिए कहा और उसे अपने पैरों पर बिठाया.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वीरल भयानी (Viral Bhayani) ने शेयर किया है. वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को देखने के बाद अक्षय की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बात करें फिल्मों की तो अक्षय हाल ही में फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) में नजर आए थे.
इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) की शूटिंग में व्यस्त हैं. बीते दिनों अक्षय ने अपनी इस फिल्म से अपना एक लुक शेयर किया था जिसमें वो देवी मां की मूर्ति के आगे बिंदी लगाए और साड़ी पहने खड़े हुए नजर आए.