विल स्मिथ और जैकी चैन जैसे हॉलीवुड एक्टर्स को पछाड़ फोर्ब्स के सबसे कमाऊ स्टार्स की लिस्ट में अक्षय कुमार ने हासिल किया ये बड़ा स्थान
फोर्ब्स के The World’s Highest-Paid Actors Of 2019 की लिस्ट में अक्षय कुमार ने 4 स्थान हासिल किया है. अक्षय को ये मुकाम 1 जून 2018 से लेकर 1 जून 2019 में उनकी कमाई के आधार पर मिला है.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का डंका अब देश ही नहीं विदेश में भी बज रहा हैं. क्योंकि अक्षय कुमार ने इंटरनेशनल लेवल पर एक बड़ा मुकाम अपने नाम किया. अक्षय ने ये रिकॉर्ड विल स्मिथ (Will Smith) और जैकी चैन (Jackie Chan) जैसे हॉलीवुड एक्टर्स को पछाड़कर पाया है. दरअसल मशहूर मैगजीन फोर्ब्स ने साल 2019 में दुनिया भर के उन एक्टर्स की लिस्ट जारी की है जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की हैं (The World’s Highest-Paid Actors Of 2019) इस लिस्ट में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम भी शामिल हैं. अक्षय ने कमाई के मामले में हॉलीवुड के भी कई बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ दिया हैं.
फोर्ब्स की लिस्ट में अक्षय कुमार ने 4 स्थान हासिल किया है. अक्षय को ये मुकाम 1 जून 2018 से लेकर 1 जून 2019 में उनकी कमाई के आधार पर मिला है. इस दौरान अक्षय ने 65 मिलियन डॉलर की कमाई की हैं. उनकी इस कमाई के आगे कैप्टन अमेरिका यानी क्रिस इवांस, विल स्मिथ और जैकी चैन की कमाई भी कम पड़ गई हैं.
हालंकि इस लिस्ट में टॉप पर जिसने बाजी मारी है वो हैं ड्वेन जॉनसन यानी द रॉक. जिन्होंने ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर लॉरेन से शादी रचाई. वहीं नंबर 2 पर Chris Hemsworth और नंबर 3 पर Robert Downey Jr. ने जगह बने हैं.