Video: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी एक्शन स्टार विद्युत जामवाल का Bottle Cap Challenge देखकर रह जाएंगे हैरान

हॉलीवुड से बॉलीवुड में फेमस हो रहे Bottle Cap Challenge को अब एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने भी अंजाम दिया है. तीन बोतलों के साथ विद्युत का ये स्टंट सभी को हैरान कर रहा है.

विद्युत जामवाल (Image Credit: Instagram)

हॉलीवुड (Hollywood) के बाद अब बॉलीवुड (Bollywood) में भी Bottle Cap Challenge काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है. हॉलीवुड स्टार जेसन स्टेथम (Jason Statham) से प्रेरित होकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस चैलेंज को किया. जिसके बाद एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने भी इस चैलेंज को पूरा किया लेकिन अलग अंदाज में. टाइगर ने इस चैलेंज को आंखों पर पट्टी बांधकर किया. जिसके बाद अब बॉलीवुड के एक और सुपर टैलेंटेड और एक्शन स्टार विद्युत् जामवाल (Vidyut Jammwal) ने इस चैलेंज को पूरा किया. लेकिन विद्युत ने जिस तरह से ये चैलेंज पूरा किया उसे देखकर कोई भी दंग रह जाए.

दरअसल बॉलीवुड में विद्युत जामवाल की पहचान बतौर एक्शन और स्टंट एक्टर के तौर पर की जाती हैं. इसलिए उन्होंने जब इस चैलेंज को करने का फैसला किया तो उसे एक अलग ही लेवल पर ले गए. विद्युत ने ये चैलेंज तीन बोतलों के साथ किया. आप भी देखिए वीडियो. यह भी पढ़े: Bottle Cap Challenge: टाइगर श्रॉफ ने आंख पर पट्टी बांधकर किया ये हैरतंगेज कारनामा, देखें वीडियो

आपको बता दे कि पिछले साल इसी तरह किकी चैलेंज लोगों के बीच काफी पॉपुलर रहा था. जिसके बाद अब ये Bottle Cap Challenge लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. इस चैलेंज में बोतल के कैप को अपने किक के जरिए खोलना है. जिसमें बैलेंस और हिट सबसे अहम है. बात अगर विद्युत के फिल्मों की करे तो हाल ही में उनकी फिल्म जंगली रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की है.

Share Now

\