Tanhaji: The Unsung Warrior: अजय देवगन की 100वीं फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से गायब रही पत्नी काजोल, वजह बेहद दिलचस्प
तानाजी ट्रेलर लॉन्च (Image Credit: Yogen Shah/Instagram)

'तानाजी: द अनसंग वारियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior Trailer) से एक्शन स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) इंडस्ट्री में फिल्मों की सेंचुरी लगाने जा रही हैं. अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म उनके दिल के बेहद ही खास है. फिल्म में अजय देवगन शिवाजी महाराज के वीर सेनापति तानाजी मालूसरे (Tanhji Malsure) का किरदार निभा रहे हैं जबकि उनकी पत्नी काजोल (Kajol) भी फिल्म में तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई का किरदार निभाती दिखाई देंगी. आज फिल्म का ट्रेलर मुंबई (Mumbai) में बड़े ही जोर शोर के साथ लॉन्च किया गया. ऐसे में फिल्म से जुड़ी हर कास्ट इसके ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची. लेकिन काजोल इसका हिस्सा बनने से चूक गई.

इवेंट में काजोल की यही गैरमौजूदगी लोगों को हैरान कर गई. आखिर इतने बड़े मौके पर वो क्यों नहीं पहुंची? तो ऐसे में इस बात का जो जवाब आया उसे जानकार आप भी काजोल की वाहवाही करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

@ajaydevgn and @itsrohitshetty at @tanhajifilm trailer launch #ajaydevgn #rohitshetty

A post shared by Latestly (@latestly) on

दरअसल इवेंट पर जब ये सवाल उठा कि आखिर काजोल क्यों नहीं पहुंची तो अजय देवगन संग इवेंट में पहुंचे उनके खास दोस्त रोहित शेट्टी ने बताया कि जिस तरह तानाजी अपने बेटे की शादी को छोड़ अपने राज्य धर्म को निभाने के लिए युद्ध पर निकल जाते हैं उसी तरह काजोल भी पैरेंट्स होने का एक कर्त्यव निभाने के लिए सिंगापूर गई है.

दरअसल आज काजोल और अजय की बेटी न्यासा की पढ़ाई से जुड़ी अहम मीटिंग होनी थी. ऐसे में दोनों में से किसी एक का हिना बेहद जरूरी था. सो ऐसे में काजोल ने मीटिंग अटेंड करने का फैसला चुना. रोहित शेट्टी की बातें सुनकर इवेंट में मौजूद हर कोई तालियां बजाने लग गया.