पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ भद्दी भाषा का इस्तेमाल करने वाली रैपर हार्ड कौर का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड
हार्ड कौर ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो खालिस्तानी समर्थकों के साथ मौजूद थीं खालिस्तान मूवमेंट के बारे में बात करते हुए उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया. जिसके बाद हार्ड कौर के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है.
ब्रिटेन में रहने वाली रैपर तरन कौर ढिल्लों उर्फ हार्ड कौर (Hard Kaur) के खिलाफ सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से मौजूदा सरकार के खिलाफ अपना विरोध दिखा रही हैं. कल उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो खालिस्तानी समर्थकों के साथ मौजूद थीं खालिस्तान मूवमेंट के बारे में बात करते हुए उन्होंने पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के खिलाफ भद्दी भाषा (Derogatory Remarks) का इस्तेमाल किया. जिसके बाद हार्ड कौर के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है.
आपको बता दे कि इससे पहले हार्ड कौर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. जिसके बाद उनपर राजद्रोह का मामला दर्ज कर दिया गया. दरअसल हार्ड कौर ने अपने इन पोस्ट में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को जातिवादी बताया था. इसके साथ ही उन्होंने मशहूर संघटन आरएसएस (RSS) पर भी निशाना साधा और देश में हुई कई बड़ी आतंकी घटनाओं के लिए संघ को जिम्मेदार बताया था. यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री योगी और RSS प्रमुख मोहन भागवत को गाली देने वाली सिंगर हार्ड कौर के खिलाफ मामला दर्ज
इतना ही नहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही उन्होंने Who Killed Karkare नाम की किताब के फ्रंटपेज को शेयर करते हुए लिखा है कि ये आरआरएस ने किया है. जिसके बाद हार्ड कौर को सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल करने लगे थे.