बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बाद गुजरात में भी सुपर 30 हुई टैक्स फ्री, ऋतिक रोशन ने कहा- शुक्रिया

बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बाद अब गुजरात सरकार ने भी ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को टैक्स फ्री कर दिया हैं. जिसके बाद अभिनेता ऋतिक रोशन और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने गुजरात सीएम का शुक्रिया अदा किया.

फिल्म 'सुपर 30' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म सुपर 30 (Super 30) को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा साथ मिल रहा है. चर्चित शिक्षण संस्थान सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार (Anand  Kumar) पर बनी इस फिल्म की मोटिवेशनल (Motivational) कहानी सभी को पसंद आ रही हैं. यही वजह है कि एक बाद एक राज्य सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री (Tax Free) कर रही हैं. जिससे फिल्म का संदेश ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सके. ऐसे में बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बाद अब गुजरात सरकार (Gujarat Government) ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया हैं.

गुजरात सरकार के इस फैसले के बाद अभिनेता ऋतिक रोशन ने टैक्स फ्री किए जाने पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (CM Vijay Rupani) को धन्यवाद दिया है.

तो वहीं आनंद कुमार ने भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित टैक्स फ्री करने वाले राज्य के मुख्यमंत्रियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रेरणादायक फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी फिल्म देख सकेंगे.

उन्होंने मंगलवार कहा कि कुछ और राज्य के मुख्यमंत्रियों ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बातचीत के क्रम में बताया कि बिहार के हर जिले से फिल्म की अच्छी कमाई हो रही है.

उन्होंने कहा कि 'सुपर 30' फिल्म के माध्यम से एक अच्छा मैसेज देश-दुनिया में गया है. इस फिल्म के माध्यम से बिहार की एक अलग छवि बनेगी. यह फिल्म पूरी तरह से प्रेरणादायी है.

(IANS Input)

Share Now

\