एक्टर एजाज खान की बढ़ी मुश्किलों, अब एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ पुलिस में दर्ज की शिकायत

टिक टोक पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में एजाज खान पहले से मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम सेल की गिरफ्त में हैं. ऐसे में अब उनकी मुश्किलें तब और बढ़ गई जब एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने पुलिस में उनके खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने को लेकर अलग से एक शिकायत दर्ज की.

एक्टर एजाज खान की बढ़ी मुश्किलों, अब एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ पुलिस में दर्ज की शिकायत
एजाज खान (Photo Credits: Facebook)

एक्टर एजाज खान (Azaz Khan) की मुश्किलें दिन ब दिन बढ़ती ही नजर आ रही है. एक तरफ जहां वो टिक टोक एप (Tik Tok app) पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के चलते मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की  साइबर क्राइम सेल (Cyber Crime Cell) की गिरफ्त में हैं वहीं अभिनेत्री पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने उनके खिलाफ अलग से एक शिकायत दर्ज (police complaint) कराकर एजाज के खिलाफ मामले को और मजबूत बना दिया है.

एजाज ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था जिसमें वो पायल रोहतगी को लेकर आपत्तिजनक बयान देते हुए नजर आए. इस वीडियो को लेकर पायल ने साइबर क्राइम सेल और सॅटॅलाइट पुलिस में उनके खिलाफ अपनी शिकायत दज कराई.

डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, पायल को अजाज के फैंस से भी खतरा महसूस हुआ और इसलिए वो मुंबई से अहमदाबाद अपनी मां के घर चली गईं. अपनी शिकायत में पायल ने कहा कि उन्हें डर है कि उनपर और उनके परिवारवालों पर खान के समर्थक हमला कर सकते हैं.

सोशल मीडिया पर एजाज ने अपने वीडियो में पायल की राजनीतिक और धार्मिक सोच को लेकर बयानबाजी की थी और कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया था. पायल के अलावा वीडियो में एजाज ने भड़काऊ बयान दिए थे जिसके चलते मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने उनके खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें गिरफ्तार किया.


संबंधित खबरें

5 Apps Shutdown in US: अमेरिका में आधी रात को 5 ऐप्स पर लगा बैन! TikTok, CapCut, Lemon8, Gauth, और Hypic हुआ बंद

TikTok Shutdown in US: अमेरिका में टिकटॉक पर लगा बैन, एप बंद होने से 170 मिलियन यूजर्स को लगा बड़ा झटका

US TikTok Shutdown: अमेरिका में 2 घंटे बाद टिकटॉक बैन! 13 करोड़ यूजर्स को लगेगा बड़ा झटका, कंपनी ने मांगी माफी

TikTok Privacy Concerns: दुनिया के लिए कैसे खतरा बना टिकटॉक! ऐप बैन करने के लिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला?

\