गोरखपुर, 29 मई: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) लॉकडाउन के बीच गुरुवार को मुंबई से गोरखपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने वहां की व्यवस्था देखी. एयरपोर्ट निदेशक ए.के. द्विवेदी और मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय कौशल (Vijay Kaushal) से उन्होंने संक्रमण से बचाव के लिए किए गए इंतजाम और यात्रियों की संख्या के बारे में बात की. इसके बाद वह खजनी क्षेत्र के सरया तिवारी में दिवंगत भाजपा नेता उपेंद्र शुक्ल के पैतृक निवास पहुंचकर सांसद/अभिनेता ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को सांत्वना दी.
रवि किशन ने अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि महामारी के इस समय में सभी की यात्रा सुरक्षित रहे और किसी को कोई दिक्कत न हो. इसके बाद वह खजनी क्षेत्र के छताई पहुंचे. यहां जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार सिंह के निवास स्थान पर उन्होंने श्रमिकों व जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री बांटी.
जन जन में लोकप्रिय सुपर स्टार अभिनेता एवं गोरखपुर के मा०सांसद श्री @ravikishann जी आज गोरखपुर पहुंचे और दिन भर अनेक आवश्यक समाजिक कार्य सम्पन्न करने के पश्चात गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र में गए और गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरण की#जय_जवान_जय_किसान_रविकिशन_गोरखपुर_की_शान pic.twitter.com/KfMD8EcFKj
— आचार्य उमेश जोशी 🇮🇳 (@AcharyaUmeshBJP) May 28, 2020
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: कोरोना ही नहीं पानी की किल्लत भी बनी टेंशन, प्यास बुझाने के लिए 10 KM तक चलना पड़ रहा है
इस दौरान दो मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया गया. लोगों को कोविड-19 (Covid-19) के प्रति जागरूक करते हुए सांसद ने भोजपुरी अंदाज में कहा, "सटला त' गइला बाबू." उन्होंने कहा कि इस महामारी का अभी कोई इलाज नहीं मिल पाया है. इसलिए शोसल डिस्टेसिंग बनाकर अपना बचाव करें और काम करें.