विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत में भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बनाया ये गाना, इंटरनेट पर धूम मचा रहा है ये सॉन्ग

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पाकिस्तान से भारत वापसी पर पवन सिंह ने खासतौर पर उनके लिए ये गाना बनाया है

(Photo Credits: Youtube)

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Wing Commander Abhinandan Varthaman) की भारत वापसी की घोषणा के बाद देश में हर्षोल्लास का माहोल है. सभी तरफ अभिनंदन के स्वागत के सुर गूंज रहे हैं. इस खास मौके पर जहां बॉलीवुड के बड़े से लेकर छोटे सितारों ने उन्हें बधाई देते हुए ट्विटर पर ट्वीट किया है वहीं भोजपुरी जगत (Bhojpuri Star) के पॉपुलर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने अभिनंदन के स्वागत में एक स्पेशल गाना बनाया है.

इस गाने का नाम है 'अभिनंदन का अभिनंदन' (Abhinandan Ka Abhinandan Hai) है. इस सॉन्ग के माध्यम से पवन और उनकी टीम अभिनंदन के शौर्य और बहादुरी को सलाम करना चाहती हैं.  इस गाने को वेलकम सॉन्ग बताते हुए पवन सिंह ने उनके लिए तारीफों के पुल बांधे और भारत में उनका स्वागत किया है.

इस गाने को आज इंटरनेट पर रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं. चंद घंटों के भीतर इस सॉन्ग को साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसी के साथ इंटरनेट पर ये सॉन्ग अब तेजी से वायरल भी हो रहा है.

गौरतलब है कि आज अभिनंदन को पहले लाहौर (Lahore) लाया गया. उसके बाद कागजी कार्रवाई की जाएगी और फिर अटारी-वाघा बॉर्डर पर विंग कमांडर अभिनंदन को भारतीय वायुसेना के अधिकारियों को सौंपा जाएगा अभिनंदन को रिसीव करने के लिए भारतीय वायुसेना के सीनियर अधिकारी पहले ही अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंच गए थे. अभिनंदन की वापसी के चलते शुक्रवार को अटारी बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट (Beating the Retreat) को कैंसिल किया गया था.

Share Now

\