आरे में पेड़ो की कटाई का समर्थन करनेवाले यूजर की वरुण धवन ने लगाई क्लास, कहा- ये कोई ब्लेम गेम नहीं चल रहा है

आरे में रातोंरात हुई बीएमसी की कार्यवाही से बॉलीवुड सितारें भी काफी दुखी है. फरहान अख्तर से लेकर आलिया भट्ट तक कई बड़े सेलेब्स ने इसकी निंदा की है. ऐसे में अभिनेता वरुण धवन ने भी वीडियो शेयर कर प्रशासन से सवाल पूछा है.

वरुण धवन (Photo Credits: Instagram)

हाईकोर्ट (Bombay High Court)  के फैसले के बाद आरे के जंगल (Aarey Forest) में रातोंरात हुई बीएमसी (BMC)की कार्यवाही से बॉलीवुड सितारें भी काफी दुखी है. जबकि पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे लोगों के चलते प्रशासन ने वहां धारा 144 लागू कर दी, जिसके बाद 29 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और किसी को वहां आने की अनुमति नहीं है. अधिकारी ने बताया कि अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को भी वहां तैनात किया गया है.

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर इसका जमकर विरोध हो रहा हैं. फरहान अख्तर से लेकर आलिया भट्ट तक कई बड़े सेलेब्स ने इसकी निंदा की है. ऐसे में अभिनेता वरुण धवन ने भी वीडियो शेयर कर प्रशासन से सवाल पूछा है. लेकिन वरुण धवन (Varun Dhawan) के इस ट्वीट को देखने के बाद एक यूजर ने आरे की पुरानी तस्वीर के साथ नई तस्वीर शेयर कर वहां लोगों की अतिक्रमण पर सवाल पूछा.

जिसके बाद वरुण धवन ने भी इस यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया है. वरुण ने लिखा कि ‘यह बिलकुल भी सभी नहीं है. लेकिन अतीत में हुई गलतियों को दोबारा दोहराने की जरूरत नहीं है. ये कोई ब्लेम गेम नहीं चल रहा है. वो करिए जो सही हैं.

उच्च न्यायलय ने उत्तरी मुम्बई के हरित क्षेत्र में मेट्रो की पार्किंग बनाने के लिये पेड़ों की कटाई के खिलाफ दायर चार याचिकाओं को खारिज कर दिया था. इसके कुछ घंटों बाद मुम्बई मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (एमएमआरसीएल) ने शुक्रवार देर रात पेड़ों की कटाई शुरू कर दी.

एमएमआरसीएल द्वारा पेड़ों की कटाई शुरू करते ही सैकड़ों पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर उन्हें रोकने की कोशिश की. मुम्बई पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हमने आरे कॉलोनी, गोरेगांव नाके और उसके आसपास के इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी है.’’

 

Share Now

\