फिल्म 83 की रैप-अप पार्टी में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का दिखा स्टाइलिस्ट अंदाज, बाकी कलाकारों ने भी दिखाया दम

इस रैप-अप पार्टी में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण संग फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान संग फिल्म के बाकी कास्ट भी शिरकत करते दिखाई दिए. मीडिया के सामने भी रणवीर और दीपिका की मस्ती देखते ही बन रही थी.

फिल्म 83 की रैपअप पार्टी में पहुंचे सितारें

इस साल की जनवरी से ही अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्म 83 (Film 83) की तैयारियों में जुट गए थे. इस फिल्म के लिए उन्होंने एक लंबा वक्त क्रिकेट फिल्ड पर बिताया. ताकि जब वो कैमरे पर नजर आए तो उनके हाव-भाव पूरी तरह से क्रिकेटर की तरह की लगे. फिल्म में रणवीर सिंह ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका निभाई है. तो वहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने कपिल देव की पत्नी रोल में नजर आएंगी. फिल्म 83 की शूटिंग अब पूरी हो चुकी हैं. लंदन (London) में एक लंबा शेड्यूल खत्म करने के बाद टीम ने भारत (India) में भी शूटिंग पूरी कर ली है. जिसकी खुशी में फिल्म की पूरी टीम के लिए खास पार्टी रखी गई है.

इस रैप-अप पार्टी में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण संग फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान संग फिल्म के बाकी कास्ट भी शिरकत करते दिखाई दिए. आपको बता दे कि इस पार्टी में रणवीर और दीपिका ने वाईट कलर की ड्रेस में नजर आए. मीडिया के सामने भी दोनों की मस्ती देखते ही बन रही थी. आप भी देखिए इसकी ये खास मस्ती.

कबीर खान, साकिब सलीम और आदिनाथ कोठारे

फिल्म 83 रैपअप पार्टी (Image Credit: Yogen Shah)

आपको बता दे कि फिल्म 83 में विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत की कहानी को दर्शाएगी. कैसे टूर्नामेंट की अंडरडॉग टीम विश्व के सबसे मजबूत और दो बार की वर्ल्डकप विजेता टीम वेस्ट इंडीज को हराती हैं. फिल्म में साकिब सलीम, हार्डी संधू, अम्मी विर्क, पंकज त्रिपाठी और ताहिर राज भसीन आदि अदाकार भी अहम किरदार में हैं. फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है. ये फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी.

Share Now

\