शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), प्रीती जिंटा (Preeti Zinta) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'कल हो ना हो' (Kal Ho Naa Ho) को रिलीज हुए आज 15 साल हो चुके हैं. निखिल अडवाणी (Nikkhil Advani) द्वारा निर्देशित ये फिल्म महज एक कहानी नहीं बल्कि भावनाओं को बयां करती हैं. 2003 रिलीज हुई इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि इस फिल्म ने कई सारे अवॉर्ड्स भी जीते.
आज इस फिल्म के 15 साल पूरे हो जाने पर इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा, "कल हो ना हो के 15 साल.' इसी के साथ करण ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें इस फिल्म की शूटिंग के दौरान के कई यादगार पल देखने को मिले.
#15YearsOfKHNH pic.twitter.com/0n6Es9PTNs
— Karan Johar (@karanjohar) November 28, 2018
हम आपके लिए उस फिल्म की यादों को ताजा करते हुए इसके कुछ ऐसे सीन्स लेकर आए हैं जिसे देखकर शायद आपकी आंखें भी नम हो जाए क्योंकि ये फिल्म एक कहानी ही नहीं बल्कि भावनाओं को व्यक्त करती हैं.
फिल्म का एक सीन जहां रूठी और नाराज प्रीती जिंटा को मनाने के लिए और उनके प्रति सैफ के प्रेम को दर्शाने के लिए शाहरुख खाली डायरी से लाइन्स पढ़ें लगते हैं जिसे सुनकर प्रीती को रुकना पड़ता है.
इसी के साथ फिल्म का अंतिम सीन जहां कैंसर से जूझ रहे शाहरुख खान बेड पर लेटे हुए सैफ से वादा करवाते हैं कि अगले हर जन्म में नैना (प्रीती जिंटा) पर सिर्फ उनका हक होगा.
और अंत में फिल्म का टाइटल सॉन्ग जिसका नाम बॉलीवुड के सदाबहार गीतों में शुमार है.
इस गाने के लिए सोनू निगम को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. 51 वें राष्ट्रीय पुरस्कार समरोह में शंकर एहसान लॉय को भी बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए अवॉर्ड दिया गया था.