Share Market Holidays: शेयर बाजार में अगस्त में 12 छुट्टियां! जानें किस-किस दिन बंद रहेगा ट्रेडिंग

Share Market Holidays in August 2025: अगस्त 2025 में शेयर बाजार और कमोडिटी मार्केट में कुल 12 दिन छुट्टियां रहेंगी, जिनमें 15 और 27 अगस्त की बड़ी छुट्टियां शामिल हैं.

Share Market Holiday List 2025

Share Market Holidays in August 2025: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है. अगस्त 2025 में शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा कुछ खास त्योहारों की वजह से भी भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा. ऐसे में जरूरी है, कि आप पहले से जान लें कि किस-किस दिन मार्केट में कारोबार नहीं होगा, ताकि आप अपनी ट्रेडिंग और निवेश योजनाएं पहले से बना सकें और बेफिक्री से छुट्टियों का आनंद ले सकें.

अगस्त में बाजार बंद, मिल सकता है लंबा वीकेंड

अगस्त 2025 में दो बड़े त्योहारों के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा. 15 अगस्त (शुक्रवार) को स्वतंत्रता दिवस और 27 अगस्त (बुधवार) को गणेश चतुर्थी के मौके पर कोई कारोबार नहीं होगा. इसके अलावा हर हफ्ते के शनिवार और रविवार को बाजार में पहले से ही छुट्टी होती है. ऐसे में अगस्त महीने में कुल 12 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा. खास बात यह है, कि 15 अगस्त इस बार शुक्रवार को पड़ रहा है, ऐसे में अगर आप 16 और 17 अगस्त की छुट्टियों को भी जोड़ लें, तो एक लंबा वीकेंड प्लान किया जा सकता है. निवेशक इस दौरान छुट्टी की योजना पहले से बनाकर बेफिक्र होकर त्योहार और वीकेंड का आनंद उठा सकते हैं.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और करेंसी मार्केट बंद

अगस्त में 27 तारीख को गणेश चतुर्थी के मौके पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और करंसी डेरिवेटिव मार्केट (Currency Derivatives Market) में भी ट्रेडिंग नहीं होगी. ऐसे में जो निवेशक इन मार्केट्स में लेनदेन करते हैं, उन्हें इस दिन की छुट्टी का खास ध्यान रखना चाहिए ताकि उनकी प्लानिंग पर असर न पड़े.

2025 में शेयर बाजार की प्रमुख छुट्टियां (आने वाले महीनों में)

तारीख अवसर
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
27 अगस्त गणेश चतुर्थी
2 अक्टूबर गांधी जयंती / दशहरा
21 अक्टूबर दिवाली (लक्ष्मी पूजन)
22 अक्टूबर बलिप्रतिपदा
5 नवम्बर प्रकाश पर्व (गुरु नानक जयंती)
25 दिसम्बर क्रिसमस (नाताल)

अगस्त 2025 में शेयर बाजार और कमोडिटी मार्केट में कुल 12 दिन छुट्टियां रहेंगी. इसलिए निवेश या ट्रेडिंग से पहले इन तारीखों का ध्यान जरूर रखें, ताकि कोई परेशानी न हो.

Share Now

\