Adani Gas, Vodafone Idea, HUDCO, Ola Electric, HDFC, IREDA समेत इन शेयर प्राइस पर आज रहेगा निवेशकों का फोकस, देखें लिस्ट
Share Prices in Focus Today : निवेशकों को आज 28 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार के इन शेयरों से अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है.
Stocks to Watch Today, November 28 : भारतीय शेयर बाजार आज गुरुवार (28 नवंबर) सपाट खुला है. सुबह करीब 11 बजे सेंसेक्स 563.39 अंक (0.70%) की गिरावट के बाद 79,670.69 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी (NIFTY 50) 160.20 अंक (0.66%) टूटकर 24,114.70 पर कारोबार कर रहा था. इस बीच आज 28 नवंबर को निवेशकों को घरेलू शेयर बाजार में अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas Share Price), वोडाफोन आइडिया (Idea Share Price) समेत कुछ अन्य शेयरों से मुनाफा कमाने की उम्मीद है. आज निवेशकों का फोकस इन शेयर प्राइस (Stocks in News) पर रहने की उम्मीद है. जिमसें वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea Share Price), कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard Share Price), ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric Share Price), हुडको (HUDCO Share Price), अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Share Price), बीईएमएल (BEML Share Price), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Share), सजिलिटी इंडिया (Sagility India Share Price), इरेडा (IREDA Share Price), एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy Share Price), अडानी एनर्जी (Adani Energy Share Price), महिंद्रा (Mahindra Share Price) और टाटा टेलीसर्विसेज (TTML Share Price) शामिल हैं.
आज शुरुआती कारोबारी में घरेलू बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,792 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 464 शेयर लाल निशान में थे. सेंसेक्स पैक में हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंस बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स थे. वहीं, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, पावरग्रिड, टीसीएस, एम एंड एम और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स थे.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.