क्रिकेटर युवराज सिंह ने खरीदी BMW G 310 R, जानें बाइक की कीमत और खास फीचर्स
बता दें कि BMW ने G 310 ट्विन बाइक्स को पहली बार 2015 में रिवील पेश गया था जबकि 2016 के ऑटो एक्सपो में इसे शोकेस किया गया था. बताना चाहते है कि भारत में लॉन्च करने से पहले कंपनी ने देश में पहले अपना नेटवर्क मजबूत किया. अभी भारत में कंपनी के 7 डीलरशिप हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह को क्रिकेट के अलावा गाड़ियों का भी काफी शौक है. यही कारण है कि उनके गैराज में कार्स के साथ-साथ जबरदस्त बाइक भी देखने को मिलती हैं और अब युवराज सिंह ने अपने गैराज की शोभा बढ़ाने के लिए हाल में लॉन्च हुई BMW G 310 को खरीदा है. जानकारी के अनुसार इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 2.99 लाख रुपये है. BMW G 310 R एक नैकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है जोकि कंपनी की सबसे सस्ती ऐडवेंचर बाइक है.
BMW G 310 R के अलावा युवराज सिंह के पास BMW X6 M, Audi Q5, BMW 3 Series, Bentley Continental Flying Spur जैसी महंगी कारें भी हैं. इसके साथ ही कुछ साल पहले युवी ने Lamborghini Murcielago भी खरीदी थी. इसके अलावा युवराज के पास E46 BMW M3 कन्वर्टिबल कार भी है. यह भी पढ़े-फ्लिंटॉफ द्वारा यह कहने के बाद युवी को आया था गुस्सा, स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों में जड़ दिए थे 6 छक्के
बता दें कि BMW ने G 310 ट्विन बाइक्स को पहली बार 2015 में रिवील पेश गया था जबकि 2016 के ऑटो एक्सपो में इसे शोकेस किया गया था. बताना चाहते है कि भारत में लॉन्च करने से पहले कंपनी ने देश में पहले अपना नेटवर्क मजबूत किया. अभी भारत में कंपनी के 7 डीलरशिप हैं. ये दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरू, अहमदाबाद और कोच्चि में स्थित है. जल्द ही कंपनी चंडीगढ़ और कोलकाता में अपनी डीलरशिप खोलेगी. यह भी पढ़े-युवी ने ट्विटर पर की बिजली नहीं होने की शिकायत, हरभजन ने ऐसे उड़ाया मजाक
वही इंजन की बात करें तो इस बाइक में 313 CC, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 34 bhp का पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इंजन में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा बाइक में स्टैंडर्ड डुअल-चैनल एबीएस (ABS) दिया गया है. G 310 R में 17 इंच के अलॉय व्हील हैं.
इसके साथ ही बाइक की टॉप स्पीड 143 किलोमीटर प्रति घंटा है. BMW G 310 R में 11 लीटर का टैंक है. इसका व्हील बेस 1,380 एमएम है. बाइक में सभी लॉक के लिए एक ही चाबी है.
वही इस बाइक का लुक्स काफी अग्रेसिव है अब चूंकि युवराज सिंह भी काफी विस्फोटक बल्लेबाज है तो यह बाइक इनको काफी पसंद आएगी. बताना चाहते है ये दोनों BMW द्वारा भारत में बनाई गई ‘मेड इन इंडिया’ बाइक्स हैं.