युवी ने ट्विटर पर की बिजली नहीं होने की शिकायत, हरभजन ने ऐसे उड़ाया मजाक
युवराज सिंह और हरभजन सिंह Photo: Getty

मुंबई: क्रिकेट की दुनिया में हरभजन सिंह और युवराज सिंह के दोस्ती के किस्से मशहूर है. दोनों ही  स्टार खिलाडियों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों ही खिलाडी जूनियर क्रिकेट के दौर से ही एक साथ खेलते है. इस बात में कोई शक नहीं की दोनों ने ही क्रिकेट के मैदान में देश का नाम रोशन किया है मगर हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर भी चौके-छक्के मार रहे है. दोनों कई बार सोशल मीडिया पर एक-दुसरे का मजाक उड़ाते है. दोनों के बीच एक समानता यह है कि वे दोनों भी पंजाबी है और पंजाबियों के मजाकिया अंदाज से सभी वाकिफ है.

हाल ही में युवराज सिंह ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बिजली नहीं होने की शिकायत की तो हरभजन सिंह ने मजेदार तरीके से उनको ट्रोल किया. युवी ने ट्विटर पर लिखा, ‘बांद्रा में एक घंटे से बिजली नहीं है, क्या यह वापस आ सकती है?’

इस ट्वीट के बाद भज्जी को युवी के साथ मजाक करने का अवसर मिल गया. भज्जी ने युवी के ट्वीट के जवाब में लिखा, "बादशाह बिल टाइम पर दिया करो."

ट्विटर पर भज्जी के ट्वीट को काफी पसंद किया गया और लोगों ने उसपर अपना रिएक्शन भी दिया.

आपको बता दें कि यह मौका नहीं है जब हरभजन सिंह ने युवराज के साथ मजाक किया हो. इससे पहले भी दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर मजाक करते दिख चुके हैं.