मुंबई: क्रिकेट की दुनिया में हरभजन सिंह और युवराज सिंह के दोस्ती के किस्से मशहूर है. दोनों ही स्टार खिलाडियों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों ही खिलाडी जूनियर क्रिकेट के दौर से ही एक साथ खेलते है. इस बात में कोई शक नहीं की दोनों ने ही क्रिकेट के मैदान में देश का नाम रोशन किया है मगर हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर भी चौके-छक्के मार रहे है. दोनों कई बार सोशल मीडिया पर एक-दुसरे का मजाक उड़ाते है. दोनों के बीच एक समानता यह है कि वे दोनों भी पंजाबी है और पंजाबियों के मजाकिया अंदाज से सभी वाकिफ है.
हाल ही में युवराज सिंह ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बिजली नहीं होने की शिकायत की तो हरभजन सिंह ने मजेदार तरीके से उनको ट्रोल किया. युवी ने ट्विटर पर लिखा, ‘बांद्रा में एक घंटे से बिजली नहीं है, क्या यह वापस आ सकती है?’
Lights Out in Bandra for over an hour now ... can we get it back please ?!?! 😐
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) June 4, 2018
इस ट्वीट के बाद भज्जी को युवी के साथ मजाक करने का अवसर मिल गया. भज्जी ने युवी के ट्वीट के जवाब में लिखा, "बादशाह बिल टाइम पर दिया करो."
Badshah bill time par diya karo 😜😜😂😂 https://t.co/qHcWnktKtU
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 4, 2018
ट्विटर पर भज्जी के ट्वीट को काफी पसंद किया गया और लोगों ने उसपर अपना रिएक्शन भी दिया.
Bill to thik hai itne ameer hai kya ek inverter afford nahi kar sakte kya???😜😜
— Manasi Mohaney (@manasi_mohaney) June 5, 2018
A tipical punjabi boy answer to his best friend for light problem
— Pinchu sarna (@sarna_pinchu) June 5, 2018
Super hero bhai ji
— Deepak Kalsh sultanpur (@KalshDeepak) June 5, 2018
Awesome tweetBhajii paaji maza Aah gya 😂 Yuvi Paaji bill pay karo
— Rozer Jain (@jain_rozer) June 5, 2018
आपको बता दें कि यह मौका नहीं है जब हरभजन सिंह ने युवराज के साथ मजाक किया हो. इससे पहले भी दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर मजाक करते दिख चुके हैं.