Hyundai Venue 2019: हुंडई की SUV से आज न्यूयॉर्क में उठेगा पर्दा, यहां देखें लाइव
Hyundai Venue sub-compact SUV (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली. Hyundai Venue को आज भारत सहित न्यूयॉर्क इंटरनेशनल शो में पेश किया जाएगा और अगले महीने यानी 21 मई को इसे भारत (India) में लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा कार का टीजर (Teaser) सामने आया है जिसमें इस एसयूवी (SUV) के काफी डिजाइन लाइन्स सामने आए हैं. वीडियो टीजर में Hyundai Venue एक दम मिनी Creta की तरह नजर आती है और इस एसयूवी (SUV) की पूरी प्रोफाइल फ्रंट और रियर से Creta की झलक देती हैं.

बता दें कि हाल ही में न्यूयॉर्क (New York) के टाइम्स स्क्वैयर के एक बिलबोर्ड पर इस वेन्यू के बैनर लगे देखे गए थे. उससे पहले कंपनी ने इसके डिजाइन स्केच जारी किए थे.Hyundai Venue SUV में फ्रंट में क्रोम हाईलाइट्स के साथ लार्ज ग्रिल होगी. Venue स्लीक LED DRLs (Daytime Running Lights) के साथ आएगी, जैसे टाटा (Tata) हैरियर में दिए गए हैं.

Hyundai Venue एक सब-4 मीटर एसयूवी होगी जो फ्रंट व्हील ड्राइव पर चलेगी. इसके साथ ही डैशबोर्ड पर एसयूवी में टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट यूनिट दी गई है और दूसरे हिस्सों के रूप में सीट्स, स्टीयरिंग और हाई क्वालिटी का डैशबोर्ड प्लास्टिक देखने को मिलता है.नीचे क्लिक कर देखें लाइव-

Hyundai Venue का मुख्य आकर्षण इसकी ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी है. जानकारी के अनुसार इस टेक्नोलॉजी के चलते वेन्यू नेटवर्क से जुड़ी कार होगी. ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी के तहत 33 फीचर्स और 10 भारत के लिए विशेष तौर पर बनाए गए फीचर्स वेन्यू में मिलेंगे.

भारत में इस कार का मुकाबला Tata Nexon, Ford EcoSport, Mahindra XUV300 और Maruti Brezza से होनेवाला है.

वही दूसरी तरफ ब्लूलिंक के लिए टेलीकॉम निर्माता कंपनी वोडाफोन (Vodafone) और आइडिया (Idea) कार में एक ई-सिम देगी, जो 4G नेटवर्क (4G Network) पर काम करेगी. यदि किन्ही क्षेत्रों में 4G नहीं है तो यह उपकरण 3G नेटवर्क भी काम करेगा. यह डिवाइस रियल टाइम ट्रैफिक नेविगेशन और लाइव लोकल सर्च (Live Local Search) को भी प्रोजेक्ट करेगी.