रॉयल एनफील्ड ने पेश की बॉबर 834cc कॉन्सेप्ट KX मोटरसाइकिल, जानें इसमें क्या है खास
इटली के मिलान शहर में चल रहें EICMA मोटर शो 2018 में भारत की सबसे लोकप्रिय कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी कन्सेप्ट KX मोटरसाइकिल को लोगों के लिए पेश कर दिया है
रोम: रॉयल एनफील्ड चलने वाले लोगों के लिए खुश खबरी है. इटली के मिलान शहर में चल रहें EICMA मोटर शो 2018 में भारत की सबसे लोकप्रिय कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी कन्सेप्ट KX मोटरसाइकिल को लोगों के लिए पेश कर दिया है. यह रॉयल एनफील्ड की अब तक की सबसे पावरफुल इंजन से लैस बाइक है. जिसमें कंपनी ने 834 सीसी इंजन लगाया है. हालांकि इस कंपनी की तरह से अभी तक इंजन स्पेसिफिकेशन के बारें में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है.
जानें क्या खास है इस बॉबर 834 सीसी कॉन्सेप्ट KX में
- बॉबर 834 सीसी कॉन्सेप्ट KX यह एक तरह से स्लो स्लंग मोटरसाइकिल है. जिसे बॉबर स्टाइल में डिजाइन किया गया है. इस मोटरसाइकिल में सिंगल सीट, बड़ा और पावरफुल इंजन, फुल LED हेडलैंप विथ DRL और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
- रॉयल एनफील्ड की इस नई मोटरसाइकिल में ट्विन एग्जॉस्ट मफलर, फ्रंट व्हील में ट्विन डिस्क ब्रेक्स, फ्लैट हैंडलबार और बड़े व्हीलबेस दिए गए हैं.
- बॉबर स्टाइल V-ट्विन 834 सीसी इंजन से लैस है. इस इंजन को पोलारिस इंडस्ट्रीज और एनफील्ड की पैरेंट कंपनी Eicher मोटर्स ने मिल कर डेवलप किया है.
- बॉबर 834 सीसी कॉन्सेप्ट KX में अब तक सबसे पावरफुल इंजन 834 सीसी है. इस लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, वी-ट्विन इंजन को पोलारिल इंडस्ट्रीज की हेल्प से बनाया गया है जो वर्तमान में इंडियन मोटरसाइकिल की ऑनर है. इंजन 90PS का पावर और 100 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है.
- इस मोटर मोटरसाइकिल में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर व्हील में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. इसके साथ ही यह ड्युअल चैनल एबीएस फीचर से लैस है.
- कंपनी के मुताबिक मोटरसाइकिल को कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर पेश किया है जो प्रोडक्शन रेडी नहीं है, यह सिर्फ फ्यूचर मोटरसाइकिल डिजाइन्स के तौर पर पेश की गई है.
- मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी ने अब सात सौ सीसी से ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकिल बनाने को लेकर काम कर रही है. जिसका मुकाबला हार्ले डेविडसन और ट्रायंफ जैसी मोटरसाइकिल से होगा. बता दें कि यह बाइक जल्द ही बाजार में आने वाली है. हालांकि इस बाइक की कीमत क्या है होगी कंपनी की तरह से अभी तक किसी भी तरह का खुलासा नहीं हुआ है.
संबंधित खबरें
Tata Motors का नए साल पर तोहफा, Altroz, Harrier, Safari और Nexon पर ₹85,000 तक की छूट, जानें ऑफर्स की पूरी डिटेल
Android Auto Wavy Progress Bar: एंड्रॉइड ऑटो में बदलेगा गाने सुनने का अंदाज; गूगल टेस्ट कर रहा है नया 'वेव्ही' प्रोग्रेस बार
Vehicle Fitness Test Fees: पुरानी गाड़ियों के मालिकों के लिए बढ़ी मुसीबत! व्हीकल फिटनेस फीस में भारी बढ़ोत्तरी, ढाई से लेकर 25 हजार रूपए वसूलेगी सरकार
VIDEO: किसान ने बेटी की शादी के लिए बुक की थी कार, Nexa Showroom ने किसी और को बेचा; Meerut में जबरदस्त बवाल
\