Benelli Leoncino 250: बेनेली इंडिया की लियोनसिनो 250 बाइक भारत में हुई लॉन्च, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन
इटली की सबसे पुरानी टू-व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी में से एक बेनेली ने आखिरकार लियोनसिनो 250 भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. बताना चाहते है कि बेनेली की इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.5 लाख रुपये है. कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. ग्राहकों के लिए अच्छी खबर यह है कि वे इस बाइक को सिर्फ 6 हजार रुपये में बुक कर सकते है.
नई दिल्ली. इटली की सबसे पुरानी टू-व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी में से एक बेनेली (Benelli) ने आखिरकार लियोनसिनो 250 (Leoncino 250) भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. बताना चाहते है कि बेनेली की इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.5 लाख रुपये है. कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. ग्राहकों के लिए अच्छी खबर यह है कि वे इस बाइक को सिर्फ 6 हजार रुपये में बुक कर सकते है. बेनेली की यह बाइक चार कलर वेरिएंट रेड,ब्राउन, ग्रे और व्हाइट में ग्राहकों को मिलेगी.
बेनेली लियोनसिनो 250 (Benelli Leoncino 250) की भारतीय मार्केट में टक्कर KTM ड्यूल 250, महिंद्रा मोजो 300, केटीएम ड्यूक 390 से होगी ऐसा माना जा रहा है. फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में 249CC का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड कूल्ड मोटर दिया गया है, जो कि 25.8 hp का पावर और 8 हजार आरपीएम पर 21.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वही बेनेली की इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स कंपनी ने दिया है. कंपनी ने फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक दिया हुआ है. यह भी पढ़े-TVS ने लॉन्च किया Radeon स्पेशल एडिशन, कंपनी ने जोड़े कई नए फीचर
Benelli Leoncino 250 की इस बाइक में ब्लैक्ड-आउट अलॉय वीइल के साथ थ्री-टोन पेंट जॉब दिया गया है. इसके साथ ही यह बाइक ग्राहकों को नेक्ड स्ट्रीट लुक के साथ मिल रही है. रोड हैंडलिंग के लिए कंपनी ने इस बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस दिया हुआ है.
बेनेली (Benelli Leoncino 250) के डिस्क ब्रेक की बात करें तो सिंगलडिस्क फ्रंट 280 एमएम वाला है जबकि रियर ब्रेक सिंगल डिस्क 240 एमएम वाला कंपनी ने दिया हुआ है. कंपनी ने लाइटिंग को ध्यान में रखकर ऑल-एलईडी सेटअप और फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया हुआ है.