नयी दिल्ली, पांच जुलाई ऑनलाइन ऑर्डर लेकर घर तक खाना पहुंचने वाले मंच जोमैटो को बाजार नियामक सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की इजाजत मिल गई है, जिसके जरिए कंपनी करीब 8,250 करोड़ रुपये जुटा सकती है।
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मसौदे के अनुसार आईपीओ के तहत 7,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इंफो एज (इंडिया) लिमिटेड द्वारा 750 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश की जाएगी।
जोमैटो ने अप्रैल में सेबी के समक्ष आईपीओ के लिए आवेदन दाखिल किया था, और उसे सोमवार को इसके लिए हरी झंड़ी मिल गई।
मसौदा पत्र के अनुसार निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल कारोबार को बढ़ाने तथा अधिग्रहण के लिए किया जाएगा।
पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन खाना आपूर्ति खंड में तेज वृद्धि देखी गई है, जिसमें जोमैटो और स्विगी मुख्य प्रतिस्पर्धी हैं।
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इस निर्गम के वैश्विक समन्वयक और बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)