लाहौर, 12 अक्टूबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की क्रिकेट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ को उम्मीद है कि अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात के दौरान वह इन दोनों देशों के बीच क्रिकेट रिश्तों को बढ़ावा देने के विकल्पों पर बात करेंगे।
अशरफ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निमंत्रण पर इन दोनों देशों के बीच होने वाले विश्व कप के मैच को देखने के लिए कुछ गुरुवार की रात को अहमदाबाद रवाना होंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विज्ञप्ति में कहा कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीसीबी अध्यक्ष के लिए निमंत्रण भेजा है। अशरफ इस दौरे के दौरान पाकिस्तान की टीम के सदस्यों से भी मिलेंगे।
अशरफ ने कहा कि उन्होंने बुधवार को शाह के साथ बात की।
उन्होंने कहा,‘‘ हमने चर्चा की कि आगामी मैच उन अवसरों को तलाशने का एक अवसर है जिससे हम अपने देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को और बढ़ावा दे सकते हैं।’’
यह 2016 के बाद पीसीबी अध्यक्ष की पहली भारत यात्रा होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)