जम्मू, नौ जनवरी जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक रूप से सही दिशा में लगाना चाहिए तथा केंद्रशासित प्रदेश में प्रशासन युवा प्रतिभा की पहचान करने और इसे बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
सिन्हा ने गुलमर्ग में चलने वाले 15 दिन के ‘स्की’ पाठ्यक्रम एवं प्रशिक्षण के लिए लड़कियों के एक समूह को हरी झंडी दिखाई।
पंद्रह दिन चलने वाले इस प्रशिक्षण में कुल 600 भावी ‘स्कीयर्स’ शामिल होंगे। इनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं।
इन लोगों को ओलंपियन गुल मुस्तफा तथा अन्य अनुभवी कोच एवं प्रशिक्षक ‘स्कीइंग’ के गुर सिखाएंगे।
उपराज्यपाल ने प्रशिक्षुओं से कहा कि युवाओं को प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे अवसरों का लाभ उठाना चाहिए तथा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक रूप से सही दिशा में लगाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में प्रशासन युवा प्रतिभा की पहचान करने और इसे बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)