देश की खबरें | राजस्थान के झालावाड़ में सड़क दुर्घटना में मध्य प्रदेश के युवक की मौत
जियो

कोटा, 19 जून मध्य प्रदेश के रहने वाले दो युवक राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को एक राजमार्ग पर कार से जा रहे थे जब एक मोड़ आने पर चालक के नियंत्रण खो देने के कारण कार खेत में चली गई और इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि दोनों युवक शराब के नशे में कार चला रहे थे।

यह भी पढ़े | दिल्ली में रैपिड ऐंटिजेन टेस्टिंग' किट के ज़रिए 12680 लोगों का कोविड-19 का टेस्ट, 951 लोग पाए गए पॉजिटिव: 19 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि घायल को चोमेला के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और मृतक के शव को पोस्ट मॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के निवासी जितेंद्र मीणा (25) के रूप में की गई है और घायल जितेंद्र सोलंकी (25) भी उसी जिले का निवासी बताया गया है।

यह भी पढ़े | India-China Border Tensions:सर्वदलीय बैठक में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- अब भी जनता को अंधेरे में रखा जा रहा है.

गंगधार पुलिस थाने के प्रभारी कल्याण सिंह ने कहा कि दोनों ने अपने एक अन्य दोस्त के साथ पार्टी की और उसे अपनी कार से गांधी सागर बांध पर उतारने के बाद घर लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ।

सिंह ने बताया कि इसकी पूरी संभावना है कि दोनों युवक शराब के नशे में थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)