देश की खबरें | समाज में बदलाव के लिए युवा सशक्तीकरण मुख्य एजेंडा: मुख्यमंत्री मान

चंडीगढ़, 21 जून पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार का मुख्य एजेंडा युवाओं को शासन में शामिल कर उन्हें सशक्त बनाना और उन्हें राज्य तथा देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है।

मान 281 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज यहां 281 नव चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए खड़ा हूं, जो निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से नौकरियां प्रदान करने की मेरी सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’’

उन्होंने कहा कि सभी भर्तियां पूरी तरह से योग्यता के आधार पर की गई हैं जिसमें उम्मीदवारों ने प्रतियोगी परीक्षाओं को पास किया है।

उन्होंने पिछली सरकारों, पर भ्रष्ट और पीछे ले जाने वाली नीतियां लागू करने का आरोप लगाया, जिससे राज्य के युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि कई युवाओं को नौकरी देरी से मिली, क्योंकि पिछली सरकारों ने रोजगार सृजन के लिए कोई वास्तविक चिंता नहीं दिखाई, जिससे पंजाब के लोगों के साथ विश्वासघात हुआ।

इसके विपरीत, मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने एक अप्रैल, 2022 से विभिन्न विभागों में 54,141 लोगों की भर्ती की है।

उन्होंने कहा कि भर्ती के मौजूदा बैच के साथ यह आंकड़ा अब 54,422 तक पहुंच गया है।

मुख्यमंत्री ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षाओं के लिए पंजाब भर में कोचिंग सेंटर स्थापित करने की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि इन केंद्रों में पुस्तकालय, छात्रावास और अन्य आवश्यक सुविधाएं होंगी, ताकि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जा सके।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)