Hyderabad: शराब के नशे में महिला के साथ बदसलूकी करने पर युवक की पिटाई, चार हिरासत में

बताया जा रहा है कि पीड़ित नशे की हालत में था और उसने एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

हैदराबाद, 28 फरवरी: यहां 21 साल के एक युवक को पीटने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि पीड़ित नशे की हालत में था और उसने एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया था. कुछ टीवी चैनलों पर घटना का कथित वीडियो दिखाया गया जिसमें युवक के हाथ बंधे हैं और दो व्यक्ति उसे पकड़े हुए हैं जबकि एक अन्य व्यक्ति उसके तलवे पर डंडे से प्रहार कर रहा है.

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, युवक शनिवार की रात शराब के नशे में कहीं जा रहा था जब उसने एक घर में एक महिला को फोन पर बात करते देखा. उसे देखते ही युवक महिला के घर में घुस गया और उसे अपशब्द कहे.

महिला के शोर मचाने पर उसके भाइयों ने युवक को पकड़ लिया और उसे पीटा.पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिटाई से युवक को मामूली चोटें आईं. महिला की शिकायत के आधार पर युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. अधिकारी ने कहा कि इसके जवाब में युवक की मां द्वारा शिकायत करने के बाद चारों को हिरासत में ले लिया गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\