देश की खबरें | पुलिस टीम पर हमला करने की आरोपी युवती और पुरुष प्रयागराज में गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बिजनौर, 29 सितंबर उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस के अनुसार उच्च न्यायालय का समन देने गयी पुलिस पार्टी पर हमला कर फरार होने की आरोपी एक युवती और एक पुरूष को मुंबई से विमान के जरिये प्रयागराज पहुंचने पर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर उच्च न्यायालय में पेश किया गया।

जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार डिलारी मुरादाबाद निवासी शाहरुख ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि बिजनौर के थाना नहटौर के गांव अलीनगर निवासी उसकी पत्नी समीना अंसारी को उसके पिता निजामुद्दीन,साला अजीमुद्दीन और ऐजाजुद्दीन बंधक बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़े | Sero Survey II: कोरोना को लेकर सीरो सर्वे की रिपोर्ट, 8.7 करोड़ लोगों के कोविड-19 के संपर्क में आने की संभावना, 15 में से 1 के पास एंटीबॉडी.

उच्च न्यायालय ने समीना सहित चारों को 29 सितंबर को पेश होने का जारी किया था।

नहटौर पुलिस पार्टी 16 सितंबर20 को समन देने जब उनके घर गयी तो वहां पुलिस पर पथराव कर हमला किया गया और पुलिस वालो की आंखो में मिर्च झोंककर कुछ अभियुक्त फरार हो गये, मगर घर के मुखिया अजीमुद्दीन सहित छह लोग गिरफ्तार कर लिए गये थे।

यह भी पढ़े | Coronavirus Updates in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 1,081 नए मामले, सक्रिय मामले 17 हजार पार.

बिजनौर पुलिस मंगलवार को अजीमुद्दीन को लेकर उच्च न्यायालय में पेश करने प्रयागराज पहुंची थी।

उसे सूचना मिली कि फरार आरोपी निजामुद्दीन और समीना मुंबई से हवाई जहाज से प्रयागराज हवाई अड्डे पर उतरे हैं।

इसके बाद बिजनौर पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से निजामुद्दीन को हिरासत में और समीना को अपनी निगरानी में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

पेशी के बाद बिजनौर पुलिस पुलिस पार्टी पर हमला करने के आरोपियो को लेकर बिजनौर के लिए रवाना हो गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)