MP: बेटी को यूक्रेन से वापस लाने के वादे के साथ महिला को ठगने वाला युवक गिरफ्तार

सिंह ने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद गाबा को शुक्रवार को हरियाणा के गुरुग्राम से पकड़ा गया और आज सुबह विदिशा लाया गया. उस पर भादंसं और सूचना अधिनियम के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी का आरोप में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी ने हरियाणा में भी धोखाधड़ी की है. सिंह ने कहा कि गावा को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

विदिशा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की विदिशा पुलिस (Vidisha Police) ने युद्धग्रस्त यूक्रेन (Ukraine) में फंसी बेटी को भारत (India) लाने का वादा कर महिला को ठगने के आरोप में 35 वर्षीय बेरोजगार युवक को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना प्रभारी आशुतोष सिंह (Ashutosh Singh) ने शनिवार को बताया कि हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) के रहने वाले प्रिंस गावा (Prince Gawa) ने बुधवार को विदिशा की वैशाली विल्सन (Vaishali Wilson) को फोन किया. Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने में जुटी सरकार, मुंबई के बाद रविवार को एयर इंडिया की 2 विमान दिल्ली पहुंचेगी

वैशाली की बेटी यूक्रेन में चिकित्सा की पढ़ाई कर रही है और यूक्रेन एवं रुस के बीच युद्ध छिड़ने के बाद वैशाली अपनी बेटी की सुरक्षित भारत वापसी के लिए परेशान है.

अधिकारी ने बताया कि गाबा ने महिला से बेटी के हवाई टिकट की व्यवस्था के लिए 42 हजार रुपए मांगे और जब उसे मोबाइल बैंकिंग से रुपए प्राप्त हो गए तो उसने वैशाली के साथ सभी संपर्क बंद कर दिए.

सिंह ने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद गाबा को शुक्रवार को हरियाणा के गुरुग्राम से पकड़ा गया और आज सुबह विदिशा लाया गया. उस पर भादंसं और सूचना अधिनियम के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी का आरोप में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी ने हरियाणा में भी धोखाधड़ी की है.

सिंह ने कहा कि गावा को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\