खेल की खबरें | भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिये युवा हरफनमौला ग्रीन आस्ट्रेलियाई टीम में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया ने युवा हरफनमौला कैमरन ग्रीन को अपनी टी20 और एक दिवसीय क्रिकेट टीम में शामिल किया है जबकि बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन के चलते मोइजेस हेनरिक्स ने तीन साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की ।

मेलबर्न, 29 अक्टूबर भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया ने युवा हरफनमौला कैमरन ग्रीन को अपनी टी20 और एक दिवसीय क्रिकेट टीम में शामिल किया है जबकि बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन के चलते मोइजेस हेनरिक्स ने तीन साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की ।

भारतीय टीम टेस्ट श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलिया में तीन वनडे (27 नवंबर, 29 नवंबर , दो दिसंबर) और तीन टी20 (4, 6 , 8 दिसंबर) खेलेगी ।

यह भी पढ़े | CSK vs KKR, IPL 2020: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चैंपियन चेन्नई सुपर के बीच होगी भिडंत, चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर.

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा ,‘‘ कैमरन का घरेलू फार्म शानदार रहा है । भविष्य के खिलाड़ी के रूप में उसके लिये यह श्रृंखला सीखने का मौका होगी ।’’

आस्ट्रेलिया ने सीमित ओवरों की टीम में बल्लेबाजी हरफनमौलाओं को तरजीह दी है ।

यह भी पढ़े | IPL 2020 Purple Cap Holder Bowler With Most Wickets: आईपीएल 2020 में पर्पल कैप की रेस में शामिल खिलाडियों की सूचि.

ग्रीन का चयन तय ही माना जा रहा था । हाल ही में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने कहा था कि उन्होंने रिकी पोंटिंग के बाद पहली बार इतना प्रतिभाशाली क्रिकेटर देखा है ।

वहीं हेनरिक्स की कप्तानी में सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग खिताब जीता । उनका स्ट्राइक रेट 150 के करीब था ।

इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हुए मिशेल मार्श के नाम पर विचार नहीं किया गया लेकिन वह टेस्ट श्रृंखला से पहले ए टीम में लौट सकते हैं ।

आस्ट्रेलिया वनडे और टी20 टीम :

आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टोन एगर, एलेक्स कारे, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ , मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\