देश की खबरें | योगी सरकार ने तीन वर्ष के कार्यकाल में 3.60 लाख युवाओं को नौकरी दीःसुनील भराला
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हापुड़, 20सितंबर उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने कहा कि राज्य की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में तीन लाख आठ हजार युवाओं को नौकरी देने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शेष बेरोजगारों को भी नौकरी देने की तैयारी चल रही है। सरकार ने सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़े | Maharashtra Police Recruitment 2020: महाराष्ट्र पुलिस में 12,500 पुलिसकर्मियों की जल्द होगी भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा फोर्स की बढ़ेगी ताकत.

दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री भराला ने रविवार को वरिष्ठ पत्रकार राहुल बंसल के निवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार का तीन वर्षों का कार्यकाल पूर्ववर्ती समाजवादी (सपा) व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकारों की अपेक्षा सराहनीय रहा है। कोरोना वायरस की महमारी के काल में प्रदेश सरकार मरीजों की हरसंभव मद्द कर रही है।

यह भी पढ़े | IPL मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम होटल से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए हुई रवाना: 20 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनावों के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। पूर्व में भी भाजपा ने हजारों सीटें जीती थी, लेकिन इस बार भाजपा चुनाव में प्रथम स्थान पर रहेगी।

भराला ने कहा कि योगी सरकार में किये विकास कार्यों व चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचल तक प्रशंसा हो रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)