लखनऊ/गोरखपुर, 21 अप्रैल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक से पहले अपने पूर्वाश्रम के जन्मदाता आनन्द सिंह बिष्ट की दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के पिता आनन्द सिंह बिष्ट का सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था ।
इस अवसर पर मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना गृह अवनीश अवस्थी सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे ।
उधर गोरखपुर से प्राप्त खबर के अनुसार गोरखनाथ मंदिर में वहां के पुजारियों,धार्मिक शिक्षकों तथा अन्य लोगो ने सामाजिक मेल-जोल से दूरी का पालन करते हुये आनंद सिंह बिष्ट के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा ।
मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारका तिवारी ने आनंद बिष्ट को याद करते हुये कहा कि ''महाराज जी :योगी आदित्यनाथ: के पिता बहुत सरल, मृद भाषी थे । उन्होंने अपने पुत्र के योगी बनने और समाजसेवा के निर्णय को स्वीकार कर लिया था ।''
गोरखनाथ मंदिर के आसपास की दुकानों के दुकानदारों और वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी आनंद बिष्ट को अपनी श्रध्दांजलि अर्पित की ।
जफर सं
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)











QuickLY