देश की खबरें | असम में 40 करोड़ रुपये की याबा गोलियां बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

करीमगंज/हैलाकांडी (असम), 17 जनवरी असम के करीमगंज जिले में एक कार से करीब 40 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित याबा गोलियां बरामद की गईं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात करीमगंज शहर से करीब 22 किलोमीटर दूर बगारुल इलाके में एक कार से करीब 88 किलोग्राम वजन की सात लाख याबा गोलियां बरामद की गयीं।

उन्होंने कहा, ‘‘इलाके में रात को नियमित गश्त के दौरान यह बरामदगी की गयी। याबा गोलियों की अनुमानित कीमत 40 करोड़ रुपये है।’’

अधिकारी ने बताया कि कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार में अन्य लोग भी सवार थे लेकिन तलाशी के दौरान वे भाग गए।

दास ने बताया कि स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

पुलिस ने पिछले साल दिसंबर में कछार जिले से 150 करोड़ रुपये की याबा गोलियां बरामद की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)