शी ने संक्रमण कम होने के बाद भी लोगों से जरूरी एहतियात बरतने को कहा

चीन के एक सरकारी समाचार पत्र के अनुसार चीन के सभी क्षेत्रों में खतरा बृहस्पतिवार से अब तक के सबसे निचले स्तर पर जाना शुरू हुआ है।

बीजिंग, सात मई चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सभी क्षेत्रों में कोविड-19 महामारी के खतरे कम होने के बाद लोगों को आगाह किया है कि वह जरूरी एहतियात बरतना कम न करें।

चीन के एक सरकारी समाचार पत्र के अनुसार चीन के सभी क्षेत्रों में खतरा बृहस्पतिवार से अब तक के सबसे निचले स्तर पर जाना शुरू हुआ है।

चीन ने हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी तथा वायरस का केंद्र रहे वुहान में पहले ही खतरा चेतावनी को कम कर लिया है और देश में कारोबार और फैक्ट्रियों ने काम करना शुरू कर दिया है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि बुधवार को घरेलू स्तर पर संक्रमण के प्रसार का कोई नया मामले सामने नहीं आया जबकि विदेश के दो नए मामले सामने आए हैं। देश में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखने वाले मरीजों की संख्या 880 है। चीन में बुधवार को किसी भी व्यक्ति की इस वायरस की वजह से मौत नहीं हुई। देश में अब तक 4, 633 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 82,885 है।

बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण से जुड़े समूह के साथ बैठक में राष्ट्रपति ने लोगों से आग्रह किया कि वह देश में कोरोना वायरस संक्रमण में गिरावट के बावजूद एहतियात बरतना कम न करें।

इस बैठक को संबोधित करते हुए शी ने कहा कि विदेश में वायरस का प्रकोप अब भी प्रभावी तरीके से कम नहीं हुआ है और चीन के कुछ क्षेत्रों में अब भी मामले सामने आ रहे हैं, जिससे महमारी पर नियंत्रण पाने के संबंध में अनिश्चितता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\