खेल की खबरें | डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेडर : मनिका-अर्चना की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता

दोहा, 30 मार्च भारत की मनिका बत्रा और अर्चना कामत की जोड़ी ने बुधवार को यहां डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेडर दोहा 2022 के महिला युगल सेमीफाइनल में लि यु झुन और चेन आई चिंग की जोड़ी से हारने के बाद कांस्य पदक से संतोष किया।

भारत की ऊंची रैंकिंग की जोड़ी मंगलवार को दिखायी फॉर्म नहीं दोहरा सकी और लि-चेंग की जोड़ी से 8-11, 6-11, 7-11 से हार गयी।

मनिका और अर्चना की छठी रैंकिंग की जोड़ी ने पहले गेम में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे चीनी ताइपे की जोड़ी को इसे अपने नाम करने में थोड़ा समय लगा। हालांकि एक बार भारतीय जोड़ी को समझने के बाद लि-चेंग की जोड़ी को दूसरे और तीसरे गेम में पछाड़ने में जरा भी समय नहीं लगा।

जी साथियान और मनिका दोनों अपने एकल के प्री क्वार्टरफाइनल में हार गये थे जिससे भारत का स्टार कंटेडर प्रतियोगिता में अभियान खत्म हो गया।

साथियान को पुरूष एकल प्री क्वार्टफाइनल में स्वीडन के क्रिस्टियन कार्लसन से 8-11, 6-11, 7-11 से हार का सामना करना पड़ा।

मनिका (48वीं रैंकिंग) भी महिला एकल के प्री क्वार्टरफाइनल में जर्मनी की यिंग हान (17वीं रैंकिंग) से आसानी से हार गयी। हान ने भारतीय खिलाड़ी को 11-5, 11-2, 11-4 से शिकस्त दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)