World Cup 2023: चिन्नास्वामी स्टेडियम में नवीनीकरण का कार्य जोरों पर, विश्व कप का अयोजन अक्टूबर-नवंबर में किया जाएगा
वर्ल्ड कप 2023 (Photo Credits: Twitter)

बेंगलुरू: कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2023 से पहले नवीनीकरण का जरूरी कार्य शुरू कर दिया है. विश्व कप का अयोजन अक्टूबर-नवंबर में किया जाएगा. विश्व कप के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पांच मैचों की मेजबानी करेगा.

केएससीए अध्यक्ष रघुराम भट ने गुरुवार को केएससीए महाराजा टी20 ट्रॉफी के अनावरण के बाद कहा, ‘‘कुछ दिन पहले आईसीसी की टीम ने निरीक्षण के बाद हमने नवीनीकरण का जरूरी काम शुरू कर दिया है जिसमें स्टैंड का नवीनीकरण, कुछ नई सीट लगाना और स्टेडियम में शौचालय का नवीनीकरण शामिल है.’’ Rohit Sharma On World Cup 2023: कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- थाल में सजाकर नहीं मिलती विश्व कप जीत, भारत इसे जीतने के लिए ‘बेताब’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मुख्य लक्ष्य स्टेडियम में सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं का इंतजाम करना है और यहां आयोजन स्थल पर हमारे पास सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं होंगी.’’ विश्व कप के दौरान बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (20 अक्टूबर), इंग्लैंड बनाम श्रीलंका (26 अक्टूबर), न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (चार नवंबर), न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (नौ नवंबर) और भारत बनाम नीदरलैंड (12 नवंबर) मैचों का आयोजन किया जाएगा.

कर्नाटक में देश की कई टीमें ट्रेनिंग कर रही हैं जबकि कुछ इंग्लिश काउंटी टीम ने भी बेंगलुरू में ट्रेनिंग का आग्रह किया है. रघुराम ने कहा कि इस मांग को पूरा करने लिए केएससीए राज्य में कुछ और क्रिकेट स्थल जोड़ेगा. इस बीच केएससीए के उपाध्यक्ष संपत कुमार ने कहा कि केएससीए के आगामी टी20 टूर्नामेंट पर बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई नजर रखेगी. यह टूर्नामेंट 13 से 29 अगस्त तक होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)