दिवंगत दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर विश्वस्तरीय सरकारी संगीत महाविद्यालय खोला जाएगा: महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने सोमवार को कहा कि यहां मशहूर संगीतकार दिवंगत दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर विश्वस्तरीय सरकारी संगीत महाविद्यालय खोला जाएगा.
मुम्बई, 28 सितंबर. महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत (Uday Samant) ने सोमवार को कहा कि यहां मशहूर संगीतकार दिवंगत दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर विश्वस्तरीय सरकारी संगीत महाविद्यालय खोला जाएगा.
उन्होंने महान गायिका लता मंगेशकर के जन्मदिन के मौके पर यह घोषणा की और कहा कि यह महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सराकर की ओर से उनके लिए सौगात है. दीनानाथ मंगेशकर की सबसे बड़ी बेटी स्वर कोकिल लता मंगेशकर सोमवार को 91 साल की हो गयीं. यह भी पढ़ें-Lata Mangeshkar Birthday: 5 साल की उम्र में गुनगुनाती लता मंगेशकर को सुनकर ही पिता ने कर दी थी ये भविष्यवाणी
एक सरकारी बयान के अनुसार उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार ने लता दी को उनके जन्मदिन पर सौगात के तौर पर यह निर्णय लिया है। उन्हें भी यह निर्णय पसंद आया होगा।’’
Tags
संबंधित खबरें
Lata Mangeshkar Jayanti: स्वर कोकिला से जुड़ी 7 रोचक बातें, क्रिकेट की दीवानी थी लता दीदी!
Lata Mangeshkar Death Anniversary: लता मंगेशकर को जान से मारने की मंशा से दिया गया था जहर, बेड से उठ भी नहीं पाती थीं स्वर कोकिला
Lata Mangeshkar की बची हुई अस्थियों को मुंबई में विसर्जित करेगा परिवार
Aye Mere Watan Ke Logon: लता मंगेशकर का ये गीत सुनकर रो पड़े थे पंडित नेहरु, जानिए गाने की दिलचस्प कहानी
\