देश की खबरें | सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी के भवन का एक हिस्सा ढहने से मजदूरों की मौत, मालिक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा (उत्तर प्रदेश), एक अगस्त गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा शहर में सोलर पैनल बनाने वाली एक कंपनी की इमारत का अगला हिस्सा अचानक गिरने से उसमें दबने से हुई कम से कम दो मजदूरों की मौत के सिलसिले में कंपनी मालिक के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-11 में स्थित सोलर पैनल बनाने वाली एक कंपनी की एक इमारत का अगला हिस्सा शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक गिर गया।

यह भी पढ़े | अमर सिंह के निधन पर शोक में डूबा सियासी गलियारा, अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर जताई संवेदनाएं.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में जयेंद्र ठाकुर और गोपी नामक दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि आशू और सागर गंभीर रूप से घायल हैं।

उन्होंने बताया कि ठाकुर की पत्नी रेणु देवी की शिकायत पर कंपनी के मालिक आर.के. भारद्वाज के खिलाफ धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज हुआ है। भारद्वाज मनुवादी मोर्चा के संयोजक हैं।

यह भी पढ़े | Grand Finale of Smart India Hackathon: पीएम मोदी बोले- देश के विकास में युवाओं का बड़ा योगदान, गिनाईं नई शिक्षा नीति की खूबियां.

शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच नगर मजिस्ट्रेट उमाशंकर सिंह को सौंपी है।

नोएडा प्राधिकरण भी इस मामले की जांच कर रहा है। रेणु देवी का आरोप है कि फैक्ट्री में अवैध रूप से निर्माण किया गया था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।

सं. मानसी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)