देश की खबरें | केरल में पशु वसा प्रसंस्करण कंपनी में विस्फोट से श्रमिक की मौत, तीन घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में कलमस्सेरी के पास एडयार में पशु वसा आधारित उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी में हुए विस्फोट में एक श्रमिक की मौत हो गई है और तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
कोच्चि, छह अक्टूबर केरल में कलमस्सेरी के पास एडयार में पशु वसा आधारित उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी में हुए विस्फोट में एक श्रमिक की मौत हो गई है और तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान विक्रम प्रधान (45) के रूप में की गई है और घायल तीनों मजदूर ओडिशा के मूल निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि घायलों को कलमस्सेरी स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल ने बताया कि एक श्रमिक 35 प्रतिशत और एक अन्य 25 प्रतिशत तक झुलसा है।
अस्पताल ने एक बयान में कहा कि फिलहाल दोनों का अस्पताल के बर्न वार्ड की गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है।
एक अन्य कर्मचारी को जांच के लिए आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया और उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
घायल तीनों मजदूर ओडिशा के कंधमाल जिले के गुडायागिरी ब्लॉक के सिरकी गांव के रहने वाले हैं।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक विस्फोट शनिवार रात को एक ‘मिनी बॉयलर’ के सेफ्टी वाल्व में खराबी के कारण हुआ।
विस्फोट के बाद अग्निशमन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)