देश की खबरें | महिला आरक्षण विधेयक हमारा लगाया हुआ पौधा, तुरंत लागू हो: गहलोत

जयपुर, 30 सितंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला आरक्षण विधेयक को कांग्रेस का लगाया हुआ पौधा बताया, साथ ही इसे तत्काल लागू करने की मांग की।

गहलोत ने अपनी सरकार के कामों को बेमिसाल बताते हुए कहा कि आज पूरे देश में राज्य सरकार की योजनाओं की चर्चा हो रही है।

गहलोत शनिवार को झुंझुनू के बिसाऊ में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘महिला आरक्षण (विधेयक) का हमने स्वागत किया है क्योंकि यह हमारा लगाया हुआ पौधा है। आपने उस समय हमारा साथ नहीं दिया इसलिए यह पूरी तरह से पारित नहीं हो पाया। केवल राज्यसभा में पारित हुआ, लोकसभा में नहीं हो पाया था।’’

गहलोत ने कहा, ‘‘ मैं उनको (केंद्र सरकार) कहना चाहूंगा कि आप विधेयक लेकर आए, कल राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हो गए। हस्ताक्षर होते ही कानून लागू हो जाना चाहिए।’’

गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने आरक्षण लागू करने के लिए परिसीमन व नई जनगणना की बात कही है लेकिन इसकी कोई समयसीमा नहीं बताई है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि यह अविलंब लागू हो। हम चाहते हैं कि महिलाओं को आरक्षण मिले वे विधायक, सांसद बने उनका अलग से कोटा हो।'

गहलोत ने कहा कि यह दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी की परिकल्पना थी।

राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। गहलोत ने कहा कि प्रचार के लिए राज्य में आ रहे प्रधानमंत्री देश में सामाजिक सुरक्षा कानून लागू करने का वादा करें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वादा करें कि अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनी तो इस समय चल रही किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा।

अपनी सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘हमारे सारे काम बेमिसाल हैं, चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हों चाहे स्वास्थ्य के क्षेत्र में। राजस्थान में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। पानी से जुड़ी अनेक योजनाएं लागू हो रही हैं। एक करोड़ लोगों को पेंशन दी जा रही हैं।'

बाद में बीकानेर में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्‍यमंत्री ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का भी जिक्र किया।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बार-बार हो रहे राजस्थान दौरों को लेकर गहलोत ने कहा कि उन्होंने अपनी भावना व्यक्त की थी जिसे धनखड़ समझ जाएंगे।

गहलोत ने कहा, ‘‘उपराष्ट्रपति जी संवैधानिक पद पर हैं और हम उस पद का सम्मान करते हैं। चुनावी माहौल में उन्होंने एक दिन में पांच जिलों के दौरे किए, मैंने अपनी भावना बताई थी जिसे वह समझेंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)