देश की खबरें | तीन मासूम बच्चों के साथ महिला टांके में कूदी, चारों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ पानी से भरे टांके में कूद गई जिससे चारों की डूबने से मौत हो गई।

जियो

बाड़मेर, 27 मई जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ पानी से भरे टांके में कूद गई जिससे चारों की डूबने से मौत हो गई।

सिणधरी थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि खारा महेचान गांव में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ टांके में कूद गई जिससे चारों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट: सुप्रीम कोर्ट ने एयर इंडिया को बीच की सीटों के साथ उड़ान भरने वाले आदेश में संशोधन से किया इनकार.

उन्होंने बताया कि पप्पू देवी 30 ने बुधवार की शाम को अपने तीन मासूम बच्चों कविता (6) मनीष (4), सुरेश (2) के साथ अपने घर के आगे बने पानी के टांके में कूद कर कथित आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि महिला की सबसे बेटी ननिहाल में होने के कारण बच गई। घटना के समय अन्य कोई व्यक्ति घर में मौजूद नहीं था।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें, मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,897 हुई.

उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई है।

इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।

घटना के कारणों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन पति-पत्नी में आपसी कलह के कारण महिला द्वारा यह कदम उठाने की बात सामने आ रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\