ठाणे (महाराष्ट्र), 28 जून: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में भारी बारिश के कारण एक मंजिला चॉल का एक हिस्सा ढह जाने से 36 वर्षीय एक महिला घायल हो गई अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी जिला कलेक्टरेट की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे महागिरी कोलीवाड़ा इलाके में हुई विज्ञप्ति में कहा गया है कि 25 साल पुरानी चॉल के गलियारे का एक हिस्सा ढह गया और महिला पर गिर गया सूचना मिलने पर आपदा प्रबंधन टीम के कर्मी मौके पर पहुंचे. यह भी पढ़े: Maharashtra Rain: महाराष्ट्र के ठाणे में बड़ा हादसा टला, बारिश के चलते कुआं धंसा
#WATCH | Maharashtra: Severe waterlogging in several parts of Thane, following heavy rainfall pic.twitter.com/Xu1P4XDkgI
— ANI (@ANI) June 28, 2023
विज्ञप्ति में कहा गया है कि घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज हो रहा है
विज्ञप्ति में कहा गया है कि एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने गलियारे के शेष हिस्से को सील कर दिया, जिसकी स्थिति ठीक नहीं है ठाणे नगर निगम (टीएमसी) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ठाणे में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 32.22 मिलीमीटर बारिश हुईइस साल जनवरी से ठाणे में 306.38 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 180.56 मिलीमीटर बारिश हुई थी टीएमसी ने कहा कि ठाणे में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इस साल अब तक 70 फीसदी अधिक बारिश हुई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)