महिला ने दिया बिना हाथ-पैर वाली बच्ची को जन्म

इस बच्ची के पिता सोनू वंशकार ने बताया, ''मेरी पत्नी प्रीति ने शुक्रवार को एक बच्ची को घर में ही जन्म दिया है. बच्ची का जन्म सिर्फ सिर और धड़ के साथ हुआ है. उसके हाथ—पैर नहीं हैं. लेकिन वह पूरी तरह स्वस्थ है.'' उन्होंने कहा कि यह हमारा तीसरा बच्चा है. इससे पहले हमारा एक बेटा और एक बेटी है.

गर्भवती महिला (photo credit-Pixabay)

इस बच्ची के पिता सोनू वंशकार ने बताया, ''मेरी पत्नी प्रीति ने शुक्रवार को एक बच्ची को घर में ही जन्म दिया है. बच्ची का जन्म सिर्फ सिर और धड़ के साथ हुआ है. उसके हाथ—पैर नहीं हैं. लेकिन वह पूरी तरह स्वस्थ है.'' उन्होंने कहा कि यह हमारा तीसरा बच्चा है. इससे पहले हमारा एक बेटा और एक बेटी है.

यह भी पढ़े | बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजीव गांधी फाउंडेशन पर सोनिया गांधी से पूछे 10 सवाल, कहा- मेहुल चोकसी ने क्यों लगाया पैसा?.

वहीं, सिरोंज प्रखंड के चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद दीवान ने कहा, ''ये जन्मजात विकृति का मामला है. लाखों मामलों में इस तरह की स्थिति बनती है.'' दीवान ने कहा, ''यह बच्ची घर पर ही हुई थी और मैंने वहां एक एएनएम :दाई: और एक आशा कार्यकर्ता को भेजा था.''

यह भी पढ़े | MSME Day 2020 With BadaBusiness: MSME बिजनेस पर दुनिया का सबसे बड़ा सत्र Dr. Vivek Bindra के साथ शाम 7:30 बजे YouTube पर देखें लाइव.

उन्होंने कहा कि बच्ची के माता—पिता उसे जांच के लिए अस्पताल में लाने के लिए तैयार नहीं हैं.

दीवान ने बताया कि उसके माता—पिता कह रहे हैं कि बच्ची स्वस्थ है, इसलिए हम उसे अस्पताल नहीं ला रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\