ठाणे में मकान का एक हिस्सा ढहने से महिला की मौत, दो अन्य घायल
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: PTI)

ठाणे, 10 अप्रैल : महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में रविवार सुबह एक मकान कुछ हिस्सा ढह जाने पर एक महिला की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गए. नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ठाणे नगर निगम में क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि घटना सुबह करीब छह बजे हुई, जिसमें एक मंजिला मकान की बालकनी टूट कर बगल वाले मकान पर गिर गई.

उन्होंने बताया कि इस घटना में बगल के मकान में रहने वाली गुलशन सगीर अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य व्यक्ति--सगीर अंसार(45) और मेहताब अंसारी-- घायल हो गए. अधिकारी के अनुसार, सूचना मिलने पर दमकल कर्मी और आरडीएमसी का दल मौके पर पहुंचा और उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. यह भी पढ़ें : राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के तहत दुनिया जानेगी ‘शिवरीनारायण’ की महिमा

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है. अधिकारी ने कहा कि घायलों को शुरुआत में एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है.