Dowry Murder Case: दहेज के लिए महिला को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाया, पति गिरफ्तार

झारखंड के गोड्डा जिले में दहेज के लिये महिला पर कथित तौर पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शनिवार को इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

गोड्डा, 26 सितंबर : झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा जिले में दहेज के लिये महिला पर कथित तौर पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शनिवार को इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसुमारा गांव की है. उन्होंने बताया कि आरोप है कि तीन बच्चों की मां सोनी देवी को दहेज की लालच में पति और सास-ससुर ने पहले रस्सी से बांधा और फिर केरोसिन छिड़ककर जला दिया. उन्होंने बताया कि घटना 16 सितंबर की है. मामले को छिपाने के लिए ससुराल पक्ष ने कथित तौर पर गैस सिलेंडर फटने की बात कही थी.

सूत्रों ने बताया कि जलाने के बाद ससुराल पक्ष के लोग आनन-फानन में सोनी देवी को गोड्डा सदर अस्पताल ले गए, जहां से उसे भागलपुर रेफर किया गया लेकिन डॉक्टरों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे पटना एम्स रेफर कर दिया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. उन्होंने बताया कि 24 सितंबर की देर रात मृतका के शव को अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शनिवार को मामले का खुलासा हुआ. यह भी पढ़ें : Uttarakhand: पंजीकृत यात्री उन यात्रियों की जगह दर्शन कर सकते हैं जो नियत तारीख को नहीं पहुंचे

इस मामले में मुफस्सिल थाने में पति राजेश पासवान, ससुर रंजन पासवान और सास दसमति देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के निर्देश पर मृतका के पति राजेश पासवान को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है.

Share Now

\