Live-in Partner: दिल्ली के तेलीवाड़ा में भाई की लिव-इन पार्टनर की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के तेलीवाड़ा इलाके में अपने भाई की लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल: दिल्ली के तेलीवाड़ा इलाके में अपने भाई की लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि 12 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि करावल नगर में कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है. यह भी पढ़ें: Delhi Shocker: हत्या के मामले में महिला को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया

उन्होंने बताया कि बाद में शव की पहचान उत्तराखंड के मिराजपुर निवासी रोहिना नाज उर्फ ​​माही (25) के रूप में हुई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बाइक सवार दो लोग (एक पुरुष और एक महिला) एक महिला के साथ संदिग्ध रूप से घूमते नजर आ रहे हैं. धारीदार टी-शर्ट में एक व्यक्ति को महिला के शव को अपने कंधे पर ले जाते हुए देखा गया और एक महिला उसके ठीक पीछे चल रही थी.

पूर्वोत्तर दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जॉय तिर्की ने बताया कि बाद में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में देखे गए दो लोगों की पहचान विनीत पवार और उनकी बहन पारुल चौधरी के रूप में हुई. इसके बाद महिला को कृष्णा नगर के कांती नगर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि विनीत और नाज चार साल पहले घर से भाग गए थे। वे साथ रहते थे, लेकिन कभी शादी नहीं की.

डीसीपी ने बताया कि 2017 में विनीत और उसके पिता विनय पवार बागपत के रमाला चीनी मिल में हुई एक हत्या के मामले में भी शामिल थे. उन्हें 25 अक्टूबर, 2019 को दोषी ठहराया गया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. पुलिस ने बताया कि जब विनीत जेल में था तब नाज दिल्ली में पारुल के साथ रहती थी। 26 नवंबर, 2022 को विनीत के जमानत पर बाहर आने के बाद नाज ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया, लेकिन विनीत का परिवार इसके खिलाफ था क्योंकि नाज एक अलग समुदाय से थी.

डीसीपी ने बताया कि अक्सर होने वाले झगड़ों के चलते भाई-बहन की जोड़ी ने नाज को बेचने का फैसला किया. हालांकि, नाज को संदेश हो जाने के बाद भाई-बहन ने उसे खत्म करने का फैसला किया. तिर्की ने बताया कि घटना के दिन जोड़े ने अपनी शादी के मुद्दे पर फिर से लड़ाई की और विनीत ने उसका गला घोंट दिया और उसके शव को फेंक दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\