देश की खबरें | टिहरी में भारी बारिश के बाद भूस्खलन में महिला और उसकी बेटी की मौत

नयी टिहरी, 27 जुलाई टिहरी गढ़वाल जिले के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद शनिवार को एक गांव में हुए भूस्खलन में 42 वर्षीय एक महिला और उसकी किशोर वय बेटी की मौत हो गई।

जिलाधिकारी (डीएम) मयूर दीक्षित के अनुसार टोली गांव में पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) कर्मियों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान सरिता देवी और 15 वर्षीय अंकिता के शव बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि आज तड़के भारी बारिश के कारण हादसे के शिकार दोनों लोगों के घर के पीछे की दीवार ढह गई और वे मलबे में दब गए। उन्होंने बताया कि परिवार के दो अन्य सदस्यों को बचा लिया गया।

धर्मगंगा नदी की तेज धारा में बूढ़ाकेदार में तीन दुकानें बहा गईं। इसके अलावा कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए, संपर्क मार्ग टूट गए और बिजली व पानी की आपूर्ति बाधित हो गईं।

जिलाधिकारी ने बताया कि नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

घनसाली के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अपूर्व सिंह ने बताया कि टोली में भूस्खलन के कारण एक गौशाला नष्ट हो गई, जिसमें छह जानवर फंस गए।

लगातार बारिश के कारण क्षेत्र में बालगंगा और धर्मगंगा नदियां उफान पर हैं। इनके किनारे की सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

भिलंगना के खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा ने बताया कि एहतियात के तौर पर घनसाली क्षेत्र के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि बूढ़ाकेदार के विभिन्न स्थानों पर पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश तथा तोली और भिगुन गांवों में बादल फटने से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)