गोड्डा, 4 दिसंबर : झारखंड के गोड्डा जिले में एक कॉलेज में कथित तौर पर नामांकन कराने आयी एक छात्रा और उसकी मां के साथ अश्लील बातें करने के आरोप सार्वजनिक होने के बाद शुक्रवार सुबह आरोपी ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी. यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका से लौटी महिला ने चंडीगढ़ में पृथक-वास का नियम तोड़ा, पांच सितारा होटल गई
गोड्डा के पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने ‘पीटीआई ’ को बताया कि पुलिस ने गोड्डा कॉलेज के क्लर्क बालमुकुंद दुबे द्वारा तड़के लगभग छह बजे एक ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने के मामले में भी प्राथमिकी दर्ज कर ली है.