IPL 2024: 'टी20 विश्व कप में ‘इंपैक्ट प्लेयर’ नहीं होने से कप्तानों को रणनीतिक रूप सोचना पड़ेगा', मिचेल स्टार्क का बयान

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का मानना है कि अगले महीने अमेरिका में टी20 विश्व कप शुरू होने पर इंडियन प्रीमियर लीग के इम्पैक्ट प्लेयर नियम नहीं होने से कप्तानों को अधिक रणनीति के साथ सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा.

Mitchell Starc (Photo Credit: IPL)

मुंबई, चार मई: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का मानना है कि अगले महीने अमेरिका में टी20 विश्व कप शुरू होने पर इंडियन प्रीमियर लीग के इम्पैक्ट प्लेयर नियम नहीं होने से कप्तानों को अधिक रणनीति के साथ सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा. यह भी पढ़ें: IPL 2024: 'लक्ष्य का पीछा करते हुए साझेदारी बनाने में विफल रहे', कोलकाता से मिली हार के बाद बोले हार्दिक पंड्या

इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत टीमों के पास मैच के दौरान एक खिलाड़ी को बदलने की आजादी होती है. इसे पिछले साल लागू किया गया था. जिसके बाद टीमों आसानी से 200 रन के आस-पास स्कोर कर रही हैं.

मुंबई इंडियंस को आईपीएल टी20 मैच में शुक्रवार को 24 रन से हराने के बाद केकेआर के इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘इम्पैक्ट प्लेयर नियम से चीजें काफी हद तक बदल जाती हैं। टीम को एक बल्लेबाज या गेंदबाज अधिक रखने की आजादी मिलती है और इससे बल्लेबाजी में अधिक गहराई आती है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इससे टीम के पास आठवें या नौवें क्रम तक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी मौजूद रहते है. बल्लेबाजी में गहराई के कारण पावर प्ले में भी बल्लेबाज बेखौफ होकर खेलते हैं.

मुंबई के खिलाफ 33 रन पर चार विकेट लेने वाले स्टार्क ने कहा कि टी20 विश्व कप में ये नियम नहीं होगा ऐसे में इसका असर स्कोर पर दिखेगा. उन्होंने कहा, ‘‘ आईपीएल में कुछ बड़े स्कोर, कुछ शानदार साझेदारियां और बल्ले से कुछ व्यक्तिगत प्रतिभाएं देखने को मिलीं. अगले महीने होने वाले विश्व कप में ऐसा कोई नियम नहीं होगा। ऐसे में यह देखना होगा कि इसका स्कोर पर क्या असर पड़ता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपको किसी अतिरिक्त खिलाड़ी के बिना टीम का संतुलन बनाना होगा. ऐसे में हरफनमौला खिलाड़ियों का महत्व बढ़ेगा. निश्चित रूप से विश्व स्तरीय ऑलराउंडर टीम को संतुलित करते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आपके पास सिर्फ 11 खिलाड़ी हों तो कप्तानों को भी थोड़ा रणनीतिक रूप से सोचना होगा. आईपीएल में इसका अनुभव लेना दिलचस्प रहा है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, टीम इंडिया ने गवाएं 5 विकेट, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा से बड़ी पारी की उम्मीद; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

Australia vs India 4th Test 2024 Day 2 Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 165 रन, ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे, देखें स्कोरकार्ड

Australia vs India 4th Test 2024 Day 2 Scorecard: 474 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी, स्टीवन स्मिथ ने जड़ा शतक; जसप्रीत बुमराह ने झटके 4 विकेट, देखें स्कोरकार्ड

\