देश की खबरें | राजस्थान में रंग दिखाने लगी सर्दी, चुरू में न्यूनतम पारा 10.6 डिग्री पर

जयपुर, 12 नवंबर पश्चिमी विक्षोभ के कारण हाल ही में हुई बारिश के बाद राज्य में सर्दी रंग दिखाने लगी है जहां बीते शुक्रवार की रात चुरू में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान अनेक जगह न्यनूतम तापमान 15 डिग्री से नीचे रहा।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान चुरू में 10.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ व नागौर में 11.9 डिग्री, अलवर में 12.2 डिग्री, करौली में 12.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 13.0 डिग्री व पिलानी में 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

राजधानी जयपुर में इस दौरान न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इस दौरान अनेक जगह तापमान में तुलनात्मक रूप से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने रविवार को जयपुर, भरतपुर संभाग में सुबह के समय कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।

वहीं एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर से 14 नवंबर को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर व चूरू जिलों में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)