देश की खबरें | इंदौर, भोपाल में मेट्रो का वाणिज्यिक परिचालन तय समय-सीमा में शुरू करने की कोशिश करेंगे :अधिकारी

इंदौर, 20 दिसंबर मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल का वाणिज्यिक परिचालन तय समय-सीमा में शुरू करने की कोशिश करेगी।

उन्होंने गुजरे एक साल के दौरान दोनों शहरों में मेट्रो ट्रेन परियोजनाओं की प्रगति की तारीफ करते हुए यह बात कही।

अधिकारियों ने बताया कि इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल को प्राथमिकता वाले कॉरिडोर में ‘ट्रायल रन’ के जरिये पहले ही परखा जा चुका है और राज्य सरकार की योजना है कि तय मार्ग पर मेट्रो रेल का वाणिज्यिक परिचालन आगामी मई-जून तक शुरू कर दिया जाए।

मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक नीरज मंडलोई ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘इंदौर और भोपाल की मेट्रो परियोजना हमारी प्रमुख परियोजनाओं में शामिल हैं। पिछले एक साल में इन परियोजनाओं में बहुत अच्छी प्रगति हुई है।"

उन्होंने कहा,"मेरा प्रयास रहेगा कि हम इस रफ्तार को कायम रखते हुए तय समय-सीमा में मेट्रो रेल का बाकी काम पूरा करें।’’

मंडलोई, राज्य के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव भी हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 26 दिसंबर को इंदौर में संभागीय समीक्षा बैठक हो सकती है जिसमें वृहद इंदौर महानगरीय प्राधिकरण के गठन और इंदौर-उज्जैन गलियारे के निर्माण को लेकर विस्तृत प्रस्ताव रखे जा सकते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 29 जून को घोषणा की थी कि सुनियोजित विकास को बढ़ावा देने के लिए इंदौर, महू और पीथमपुर को मिलाकर ग्रेटर इंदौर मेट्रोपोलिटन क्षेत्र बनाया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)